लखनऊ: तिहरे हत्याकांड के आरोपी लल्लन की 33 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने अंतिम आदेश किया पारित

लखनऊ, अमृत विचार। तिहरे हत्याकांड के आरोपी की 11 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जायेगी। पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर ने मामले में सोमवार को अंतिम आदेश पारित किया है। मलिहाबाद के रहमतनगर में हिस्ट्रीशीटर सिराज उर्फ लल्लन ने बेटे फराज के साथ मिल कर संपत्ति विवाद में तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। मामले में चार्जशीट दाखिल कर पुलिस ने सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है। सिराज ने बेटे फराज के साथ करीब 33 करोड़ रुपये की सम्पत्ति बनाई है।

पुलिस आयुक्त ने सोमवार को दुबग्गा निवासी सिराज उर्फ लल्लन और उसके बेटे फराज खां की सम्पत्ति कुर्क करने के संबंध में अंतिम आदेश पारित किया है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर एक्ट के तहत आपराधिक गतिविधियों के जरिए जुटाई गई संपत्ति का ब्यौरा मलिहाबाद पुलिस ने जुटाया। जांच में खुलासा हुआ कि हत्यारोपी पिता-पुत्र के नाम पर मलिहाबाद के मीठे नगर में करीब छह हेक्टेयर भूमि है। इसके अलावा दुबग्गा में 1700 वर्ग फीट का मकान, कार और एक बाइक भी आरोपियों के पास है। इन सम्पत्तियों के बारे में सिराज और उसके बेटे फराज की तरफ से साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए जा सके। मामले में पुलिस आयुक्त ने सोमवार को कुर्क की कार्रवाई शुरू करने आदेश दिया।

घर में घुसकर ताबड़ तोड़ फायरिंग में तीन की गई थी जान

मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रहमतनगर में 1 फरवरी की दोपहर सिराज खां ने बेटे फराज, अशर्फीलाल और फुरकान के साथ फरीद अहमद के घर पर असलहों से लैस होकर हमला किया था। सम्पत्ति को लेकर विवाद में सिराज ने भतीजी फरहीन, उसके बेटे हंजला और रिश्तेदार मुनीर अहमद की गोली मार कर हत्या की थी। पुलिस आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी कोर्ट दाखिल कर चुकी है।

संबंधित समाचार