हरदोई में बड़ा हादसा, सड़क के किनारे सो रहे लोगों पर पलटा बालू भरा ट्रक, 8 की मौत
मल्लावां/ हरदोई, अमृत विचार। कटरा- बिल्हौर राजमार्ग पर चुंगी नंबर-2 के पास तेज़ रफ्तार बालू से लदा ट्रक एक ही परिवार के आठ लोगों के ऊपर ही पलट गया,जिसमें उन सभी की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में घर आई पुत्री व दामाद के साथ नाती भी शामिल है। दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने बालू के नीचे दबे पड़े शवों को जेसीबी से बाहर निकलवाया।
मंगलवार की आधी रात करीब 1 बजे 46 वर्षीय अवधेश उर्फ़ बल्ला, उसकी 42 वर्षीय पत्नी सुधा,8 वर्षीय पुत्री सुनेना,6 वर्षीय बुद्धू निवासी मोहिउद्दीनपुर मल्लावां चुंगी नंबर 2, इसके अलावा कासूपेट बिलग्राम निवासी उसका 26 वर्षीय दामाद करण, उसकी 25 वर्षीय पत्नी हीरो और 2 वर्षीय पुत्र बिहारी को बालू लदे ट्रक ने रौंद दिया जिससे उन सभी की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गईं। जबकि करण की 4 वर्षीय पुत्री कल्लो बाल-बाल बच गई।

जैसा कि बताया गया कि अवधेश उर्फ बल्ला की पुत्री और दामाम 15 दिन पहले उसके यहां आए हुए थे। परिवार के सभी लोग सड़क के किनारे डेरा डालकर रहते थे। बंदर का खेल-तमाशा दिखा कर और ढोलक बना कर उसी से गुज़ारा करते थे। हादसे की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने जेसीबी से ट्रक के नीचे दबे पड़े मृतको के दबे पड़े शवों को बाहर निकाला। शव तकरीबन एक घंटे तक वहीं दबे रहे। इस तरह हुए हादसे की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं अवधेश उर्फ बल्ला के घर-परिवार के लोगो में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही थी।
ये भी पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : डोडा में मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल, कठुआ में संदिग्ध आतंकवादी ढेर
