Good news: फेल छात्रों को मिलेगा फिर परीक्षा देने का मौका, ऐसे करें आवेदन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

यूपी मदरसा बोर्ड ने दो विषय में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित छात्रों के लिए शुरू कराए आवेदन

जीशान कदीर/ लखनऊ, अमृत विचार। मुंशी- मौलवी और आलिम की परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित हुए छात्रों को यूपी मदरसा बोर्ड एक बार फिर परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर देने जा रहा है। बोर्ड रजिस्ट्रार का कहना है कि वर्ष 2024 की परीक्षा में जो छात्र दो विषय में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थित रहे हैं। वे आवेदन और शुल्क जमा करके एक बार फिर परीक्षा दे सकते हैं।

यूपी मदरसा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी का मानना है कि ये अवसर छात्रों को अपना भविष्य सुधारने के लिए दिया जा रहा है। कम्पार्टमेंट परीक्षा आवेदन में मुंशी- मौलवी (सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी), आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी एवं अरबी) से संबंधित वे छात्र दोबारा आवेदन कर सकते हैं, जो वर्ष 2024 की परीक्षा में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण और अनुपस्थित रहे। छात्रों के लिए चालान जमा करने की अंतिम तिथि 24 जून और आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून है। परीक्षा की जानकारी बोर्ड के पोर्टल पर दी जाएगी। रजिस्ट्रार का कहना है कि सभी जनपदों के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मदरसा प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिये गए हैं कि वे छात्रों से समयावधि के भीतर परीक्षा शुल्क जमा कराकर आवेदन प्राप्त करें।

21091 छात्र रहे अनुत्तीर्ण
वर्ष 2024 में 1 लाख 14 हजार 247 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। इसमें 45 हजार 147 छात्र उत्तीर्ण हुए। छात्राओं की संख्या 48 हजार 9 रही। वहीं उत्तीर्ण होने वाले छात्र 93 हजार 156 रहे। परीक्षा परिणामों में फेल होने वाले छात्रों की संख्या 21 हजार 91 रही।

इस तरह से कर सकते हैं आवेदन
रजिस्ट्रार का कहना है कि छात्रों को कम्पार्टमेंट परीक्षा शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से जमा करना होगी। इसमें शिक्षा, खेल-कूद, कला एवं संस्कृति, सामान्य शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा विषयों को सम्मिलित किया गया है। सभी छात्र अपना आवेदन संबंधित मदरसों में कर सकते हैं।

इस विषयों में हों अनुत्तीर्ण तो करें आवेदन
मुताला-ए-मजाहिब, मुताला-ए-उसूल-ए-फिकाह, मुताला-ए-इखलाक व इरफान इस्लामी, मुताला-ए-हदीस, पर्शियन लिट्रेचर (जदीद), अरबिक नज्म, ताबियात, इस्लामी सकाफत, फुनून-ए-आदाब, असनफ-ए-आदाब, फलसफ-ए-जदीद

ये भी पढ़ें -Bada Mangal 2024: बड़े मंगल के प्रसाद में गजब का होता है स्वाद, खाने से खुद को नहीं रोक पाते लोग

संबंधित समाचार