रामपुर : मसवासी के ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बरकरार, वन विभाग की टीम को मिले पदचिन्ह

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सोशल मीडिया पर हुआ था तेंदुआ का वीडियो वायरल, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को मिले पदचिन्ह

रामपुर/मसवासी/अमृत विचार। पट्टीकलां में तेंदुए के देखे जाने के पांच दिन के बाद भी लोगों में दहशत बनी हुई है। तेंदुए की चहलकदमी करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सूचना पर वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग की, हालांकि तेंदुए का पता नहीं चल सका लेकिन, खेतों में तेंदुए के पद चिन्ह मिले हैं। ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत बरकार है।

बता दें कि पांच दिन से तेंदुआ जगह-जगह दिखाई दे रहा था। पांच दिन पहले क्षेत्र के रहमतगंज गांव में खेतों पर मजदूरी करने गए ग्रामीणों ने तेंदुए को जंगल में चहलकदमी करते हुए देखा था जिस पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। उन्होंने गांव की और दौड़ लगा दी थी जब तक अन्य ग्रामीण लाठी डंडे लेकर जंगल की ओर पहुंचे तब तक तेंदुआ जंगल में दूर निकल चुका था। मामले की सूचना पर वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग की थी लेकिन टीम को कहीं भी तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

हालांकि, तेंदुए के पद चिन्ह मिले थे। इसके बाद  शनिवार की रात्रि नौ बजे पट्टीकलां में कुबेर स्टोन क्रेशर के नजदीक तेंदुए को चहलकदमी करते हुए देखा गया है। बुढ़िया फॉर्म निवासी बयंत सिंह ने बताया कि कुबेर स्टोन क्रेशर के नजदीक उनके खेत हैं। शनिवार रात्रि नौ बजे बयंत सिंह अपने पड़ोसी के साथ अपने खेत पर गए थे तभी उन्होंने तेंदुए को चहल कदमी करते हुए देखा जिस पर उन्होंने अपने मोबाइल से उसकी वीडियो बना ली थी। बयंत सिंह ने गांव पहुंचकर मामले की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी जब तक अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक तेंदुआ वहां से जा चुका था।

रविवार को मामले की सूचना वन विभाग को दी गई थी। मामले की सूचना पर वन दरोगा शील कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग की तब टीम को जंगल में जगह-जगह तेंदुए के पदचिन्ह छपे हुए मिले थे। उधर तेंदुआ देखे जाने से लोगों में अभी तक दहशत का माहौल बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें : ज्वेलर्स के नौकर की हत्या : 85 लाख रुपये बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार....SSP ने किया खुलासा

संबंधित समाचार