Unnao News: सात दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई युवती...प्रेमी से मिलने के दौरान झुलसी थी, KGMU में चल रहा था इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

बीती 9 मई को प्रेमी से मिलने गई युवती संदिग्ध परिस्थितियों में झुलस गई थी

उन्नाव, अमृत विचार। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरन में बीती 9 मई की रात प्रेमी से मिलने आई युवती संदिग्ध हालात में आग की चपेट में आ गई थी। जिसका इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं परिजनों ने जाजमऊ स्थित घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस नामित पिता-पुत्रों की तलाश कर रही है।

दही थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बीती 9 मई की रात पुरवा क्षेत्र के गांव सकरन निवासी अपने प्रेमी नरेश से मिलने आई थी। जहां पूनम संदिग्ध परिस्थिति में आग की चपेट में आ गई थी। 80 प्रतिशत जल चुकी युवती को केजीएमयू लखनऊ में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद युवती के पिता ने उसके प्रेमी नरेश व उसके पिता गोलू पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर बेटी पर जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वहीं युवती की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। युवती की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि उनके कोई बेटा नहीं है। सात बेटियों में वह तीसरे नंबर की थी। उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। नामित पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Eid Ul Adha 2024: कानपुर में नमाजियों ने नमाज अदा कर गले मिलकर दी मुबारकबाद...कुर्बानियों का दौर शुरू, ड्रोन से होती रही निगरानी

संबंधित समाचार