Unnao News: रेलवे स्टेशन पर भुगतान करने पर भी नहीं मिलता बोतल बंद ठंडा पानी...स्टाल सीज होने के बाद पानी की किल्लत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव रेलवे स्टेशन पर भुगतान करने पर भी नहीं मिलता बोतल बंद ठंडा पानी

उन्नाव, अमृत विचार। भीषण गर्मी में उन्नाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कैश भुगतान पर भी पीने के लिए बोतल बंद ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है। जिला मुख्यालयी स्टेशन पर अधिकांश यात्री गाड़ियों का दो मिनट तक ठहराव के दौरान पानी तक न खरीद पाने को लेकर रेल यात्रियों में नाराजगी रहती है। लोगों का कहना है पिछले दिनों वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा को निरीक्षण में खामियां मिलने के बाद स्टाल सीज किए जाने से यह परेशानी खड़ी हुई है। इसलिए मंडलीय अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करानी चाहिए। 

बता दें कि वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने रात्रिकालीन निरीक्षण के दौरान प्लेटफार्म छह की ओर अवैध कैंटीन संचालित पाई थी। इसके अलावा अनियमित वेंडर सहित अन्य खामियां भी  मिली थीं। उच्चाधिकारी ने अगले दिन टीम भेजकर विस्तृत जांच कराते हुए रिपोर्ट के आधार पर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर संचालित स्टाल सीज करा दिए थे।

इन स्टालों पर चाय-बिस्कुट के अलावा बोतल बंद पेयजल भी उपलब्ध रहता था। इससे वाटर कूलर से मुफ्त ठंडा पानी न भर पाने वाले रेल यात्री भुगतान कर बोतल बंद पानी खरीदकर अपना हलक तर कर लेते थे। अब लखनऊ या कानपुर से चलकर यहां पहुंचने वाली ट्रेन में बैठे यात्री गाड़ी रुकते ही स्टेशन पर इधर-उधर पानी बेचने वाले वेंडर तलाशते रहते हैं, लेकिन स्टाल बंद होने से उन्हें कीमत चुकाने को तैयार होने के बाद भी बोतल बंद पानी भी नसीब नहीं होता है।

रेल यात्री इस पर नाराजगी जताते हुए मनमसोस कर वापस ट्रेन में बैठने को मजबूर होते हैं। हालांकि, लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों में पेंट्री कार के वेंडर पानी सहित अन्य सामान बेचते रहते हैं लेकिन, वह अनारक्षित कोच में नहीं जाते हैं। इसलिए इन कोच के यात्रियों का कहना है कि ठंडे पानी की बिक्री शुरू करानी चाहिए। यही नहीं स्टेशन स्टाफ को भी इससे कठिनाई हो रही है। वह प्रायः स्टेशन के पीछे संचालित दुकानों से पानी मंगवाते हैं।

ये भी पढ़ें- Unnao News: सात दिन बाद जिंदगी की जंग हार गई युवती...प्रेमी से मिलने के दौरान झुलसी थी, KGMU में चल रहा था इलाज

संबंधित समाचार