पीलीभीत: संदिग्ध हालात में युवक की मौत, दोस्तों संग बरेली से लौटने के बाद बिगड़ी थी तबीयत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीलीभीत/बरखेड़ा, अमृत विचार। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। दोस्तों संग बरेली से लौटने के कुछ देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। निजी अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेज छानबीन में जुट गई है। 

घटना कस्बा बरखेड़ा की है। वार्ड नंबर नौ की रहने वाली मीरा देवी का 27 वर्षीय पुत्र अंकित प्राइवेट काम करता था। 17 जून की दोपहर कीब एक बजे कस्बे के ही उसके दोस्त ने कॉल की और कार लेकर बुलाया। इसके बाद बेटे को बरेली ले गए। बरेली से वापस आने के बाद बेटे को गाड़ी पर ही छोड़ गए। बेटे की तबीयत बिगड़ी और वह एक घंटे तक झटपटाता रहा। उसे पीलीभीत शहर के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां बेटे को मृ1त घोषित कर दिया गया।

महिला ने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर जानकारी की। शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फील्ड यूनिट टीम के एक्सपर्ट भी पहुंचे और सुराग जुटाने का प्रयास किया।  जवान बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा रहा। 

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कुर्बानी के बाद सड़क पर खून देख जुटी भीड़, पुलिस ने पहुंचकर कराई सफाई, फोर्स तैनात...जानिए पूरा मामला  

संबंधित समाचार