96 घंटे में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट का बलरामपुर पुलिस ने किया खुलासा, 6 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बलरामपुर, अमृत विचार। थाना देहात कोतवाली के अमरहवा गांव निवासी कुरियर कंपनी के कलेक्शन एजेंट से सुदामा भट्ठा के पास हुई लूट का खुलासा पुलिस ने 96 घंटे में ही कर दिया। लूट में शामिल नगर कोतवाली के मेजर चौराहा निवासी रोहित कुमार मिश्र, देहात कोतवाली के कोइलिहा गांव निवासी विपिन उपाध्याय, गुरचाही निवासी जितेंद्र कुमार पांडेय, भैंसहवा डीह निवासी सत्येंद्र पांडेय, गौरा चौराहा के मधपुर पकड़ी निवासी किशन मिश्र व सिद्धार्थनगर के राउतटीला मुस्तहकम त्रिलोकपुर निवासी रवि पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से लूट के दो लाख 24 हजार में से 84 हजार 600 रुपये, घटना में प्रयुक्त काले रंग की सफारी गाड़ी, हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक व लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है। लुटरों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि अमरहवा गांव निवासी मुरलीधर कुरियर कंपनियों के कलेक्शन एजेंट हैं। बीते 14 जून को वह रुपये इकठ्ठा कर बाइक से जा रहे थे। इसी बीच लुटेरों में शामिल एक आरोपित ने मुखबिरी की। तुलसीपुर मार्ग पर सुदामा भट्ठा बेलहा डिप के पास काले रंग की चारपहिया गाड़ी में बैठे बदमाशों ने मुरलीधर को ओवरटेक करके बाइक रोक लिया।गाड़ी से दो लोग उतरे और मुरलीधर के बैग में रखे रुपये लूटकर फरार हो गए। साथ ही उनका मोबाइल भी लूट लिया। पीड़ित कलेक्शन एजेंट की तहरीर पर देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाईं गईं। सीसी फुटेज खंगाले गए। 

विवेचना में सामने आया कि काले रंग की सफारी से घटना को अंजाम दिया गया। अलग-अलग टीमें लगाकर गाड़ी की बरामदगी की गई। गाड़ी में बैठे चार बदमाशों के साथ वाहन उपलब्ध करने वाले गाड़ी मालिक को गिरफ्तार किया गया। साथ ही मुखबिरी करने वाले कुरियर कर्मी की भी गिरफ्तारी की गई। लूटे गए रुपये के साथ कलेक्शन एजेंट का मोबाइल व रेकी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। चारों को जेल भेजा गया है। आगे भी इन लोगों के ऊपर गैंगस्टर एक्ट आदि की कार्रवाई की जाएगी। घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है। टीम में देहात कोतवाल दुर्गेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी सतेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह व अन्य आरक्षी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -J&K: बारामूला में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

संबंधित समाचार