लखनऊ में बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं से तापमान में आई गिरावट
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी में गर्मी के तल्ख़ तेवरों के बीच बुधवार की देर रात हुई बारिश से थोड़ी राहत मिली है। बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार भोर तक राजधानी लखनऊ समेत आसपास के कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। राजधानी में सुबह 11 बजे तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादलों के छाए रहने से लोगों ने राहत महसूस की है।
गौरतलब है कि बीते एक हफ्ते से झुलसाने वाली गर्मी से पूरा यूपी बेहाल है। राजधानी में बुधवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार अभी इस बारिश से राहत जरूर मिलेगी लेकिन मानसून आने में अभी तकरीबन एक हफ्ते से ज्यादा का समय लगेगा। जून माह की 28 तारीख के बाद बारिश होने के आसार हैं।
भीषण गर्मी और हीट वेव से 28 लोगों की मौत
प्रदेश में भीषण गर्मी और लू के कहर से 28 लोगों की मौत हो गई है। कानपुर में 10, अयोध्या में 4, लखनऊ में 3, इटावा में 3, उन्नाव में 2, औरैया और उरई में 1-1 व अन्य जगहों पर 4 रोडवेज कर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने गर्मी और लू से बचने को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। हालाँकि सभी मौतें गर्मी के चलते हुई हैं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। बताते चलें कि जून की शुरूआत से ही प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग ने 19 से 21 जून तक प्रदेश भर में लू के असर को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। बुधवार को कानपुर और आगरा का तापमान सबसे ज्यादा रहा।
ये भी पढ़ें -दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, लू लगने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ी
