कासगंज: मंद्धबुद्धि युवक के नहर किनारे मिले कपड़े, परिजनों ने जताई नहर में गिरने की आशंका 

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। बीती 18 जून से लापता मंदबुद्धि युवक के कपड़े मिलने से परिजनों ने हजारा नहर में गिरने की आशंका जताई है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोरों को लगाया गया है। युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

शहर सोरों गेट स्थित गली सत्तार बाली बगिया निवासी अब्दुल सलाम पुत्र अब्दुल सकूर ने बताया कि उसका भाई अब्दुल हकीम जोकि मंद बुद्धि का था। वह कभी आरएस मॉल में वाहनों को हटवाता रहता था, कभी तहसील पर जाकर वाहनों को हटवाता रहता था। बीती 18 जून से वह लापता हो गया। उसके कपड़े शुक्रवार को ततारपुर स्थित हजारा नहर के किनारे पडे मिले है। जिससे आशंका जाहिर की जा रही है।

अब्दुल स्नान के दौरान नहर में डूब गया है। परिजनों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से पूछतांछ की और युवक की तलाश के लिए पीएसी के गोताखोंरो को लगाया गया है। इंस्पेक्टर रामवकील ने बताया कि परिजनों ने युवक की हजारा नहर में डूबने की आशंका जताई है। पीएसपी के गोताखोर स्टीमर के माध्यम से नहर में युवक की तलाश कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें। कासगंज: गंजडुंडवारा के तीन गांवों में चोरों का धाबा, घरों से ले गए लाखों रूपये की नगदी और जेवरात

 

संबंधित समाचार