आगरा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में बाबरिया गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, आभूषण सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बाबरिया गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बमरौली कटारा थाना क्षेत्र में रविवार देर हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से सफेद व पीली धातु के आभूषण सहित तमंचा और कारतूस भी बरामद किये हैं। 

पुलिस के मुताबिक, घायल बदमाश को डॉ. सरोजनी नायडू मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हालांकि उसका दूसरा साथी मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस के अनुसार, फरवरी में बमरौली कटारा क्षेत्र में सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान में हुई चोरी का मुख्य आरोपी प्रहलाद था, जो बाबरिया गिरोह से ताल्लुक रखता है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी रखा हुआ था। फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त अमरदीप लाल ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है हालांकि मौका पाकर उसका दूसरा साथी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। 

ये भी पढ़ें- कासगंज: आगरा में एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन यूनिट और पुलिस ने गिरफ्तार किए कासगंज के दो तस्कर

संबंधित समाचार