कासगंज: आगरा में एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन यूनिट और पुलिस ने गिरफ्तार किए कासगंज के दो तस्कर
आरोपियों की कब्जे से बरामद हुई 1100 ग्राम स्मैक
कासगंज, अमृत विचार। आगरा की एंटी नारकोटिक्स ऑपरेशन यूनिट एवं आगरा लोहा मंडी पुलिस ने कासगंज के दो तस्कारों को गिरफ्तार किया है। आरोपी आगरा में स्मैक की खेप लेकर तस्करी के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1100 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी बाजारू कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।
आगरा एंटी नारकोटिक्स यूनिट के इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्र को सूचना मिली थी कि कासगंज के दो तस्कर स्मैक की खेप लेकर लोहा मंडी क्षेत्र जीआईसी मैदान के समीप पहुंच रहे हैं। इंस्पेक्टर ने सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया तथा मिले दिशा निर्देश के अनुसार ऑपरेशन यूनिट एवं लोहा मंडी थाना पुलिस के साथ जीआईसी मैदान की घेराबंदी कर दी। जहां दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक पर देखकर उन्हें रोक लिया। पुलिस को देखकर दोनों युवक सकपकाए तो पुलिस का शक पक्का हो गया।
पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर जामा तलाशी ली। जामा तलाशी के दौरान युवकों के पास से नगदी, मोबाइल और नशीला पदार्थ स्मैक बरामद हुआ । आरोपियों की गिरफ्तारी एंटी नारकोटिक्स यूनिट के सीओ इरफान नादिर खान को दी गई। सीओ मौके पर पहुंच गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। जहां उनसे पूछताछ की गई। सीओ ने बताया कि इमरान, शेखू निवासीगण मुहल्ला नवाब गली पीरछल्ला को गिरफ्तार किया है।
जिनके पास से 1100 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने यहा स्मैक कासगंज के मुहल्ला नवाब निवासी रिजवान के यहां से ली है और रिजवान ने ही उन्हें यहां किसी व्यक्ति को सौंपने के लिए भेजा था। इमरान, शेखू और रिजवान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। इमरान, शेखू को जेल भेजा है। रिजवान की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें। कासगंज: दो बालकों को दुकानदार ने सिर मुडवाकर गांव में घूमाया, वीडियो वायरल
