बाराबंकी: बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, पेशे से था डॉक्टर
हैदरगढ़/ बाराबंकी, अमृत विचार। दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को ट्राॅमा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। मृतक युवक डाक्टर बताया जा रहा है।
थाना कोठी के पूरे खुशाली मजरे नसीरपुर निवासी रामविलास का 25 वर्षीय पुत्र हरी ओम शिवराजपुर ग्राम में क्लीनिक चलाता है। अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी वह क्लीनिक खोलने जा रहा था कि तभी सुबह लगभग 9:45 बजे हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग पर पूरे प्रहलाद मजरे दतौली चंदा गांव के निकट स्थित दुर्गा ऐरन ब्रिक फील्ड के निकट सामने से आ रही मोटर साइकिल से टकरा गया। जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया गया। जहां पर हरी ओम को डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल लखनऊ जनपद के थाना ऐशबाग के ऐशबाग कॉलोनी निवासी अमित सिंह 35 का सिर फट जाने से आई गंभीर चोटों की वजह से ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर अस्पताल पहुंची मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताते हैं कि दुर्घटना के समय मृतक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। जबकि घायल युवक ने हेलमेट लगा रखा था। मृतक के परिवार में राजमिस्त्री का काम करने वाले उसके पिता राम विलास के अलावा मां, छोटा भाई शिवम 16 वर्ष ही हैं। जो हाईस्कूल का छात्र हैं। बीएएमएस करने के बाद पिछले दो साल से वह शिवराजपुर गांव में क्लीनिक खोलकर प्रैक्टिस करता था। उससे पहले वह दतौली स्थिति डा. फूल चंद के क्लीनिक पर काम करता था।
ये भी पढ़ें -मिट्टी खनन से रोका तो दबंगों ने घर में घुसकर युवक को पीटा, तोड़फोड़ कर गिराई दीवार
