बरेली: ओवरलोड वाहनों पर हुई कार्रवाई, चेकिंग के दौरान 19 पकड़े और 14 सीज
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार रात क्रॉस चेकिंग में 19 ओवरलोड वाहन पकड़े हैं। इनमें 14 वाहनों को सीज कर आठ लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
सीबीगंज में ट्रक चालक से वसूली की कोशिश के मामले के बाद आरटीओ ने ओवरलोड वाहनों की क्रॉस चेकिंग के लिए टीमें गठित की थीं। जिले में सोमवार रात एआरटीओ बदायूं अम्बरीश कुमार, शाहजहांपुर के यात्रीकर अधिकारी मो. आरिफ खां और बदायूं के यात्रीकर अधिकारी रमेश चंद्र प्रजापति ने चेकिंग की, जिसमें 19 ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए। आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर चेकिंग के लिए तीन दिन तक अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: गर्मी की मार! ड्यूटी के दौरान बेहोश हुए चार होमगार्ड, अस्पताल में भर्ती
