सबसे अधिक दिनों तक एसपी रहे सतपाल,अब डा.अनिल को कमान

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। जनपद में सबसे अधिक दिनों तक एसपी रहने का रिकार्ड यहां से  मंगलवार को स्थानांतरित किये गए आईपीएस सतपाल अंतिल के नाम है। उन्होंने प्रतापगढ़ में लंबा कार्यकाल बिताया। अब शासन ने उनका प्रमोशन करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद बनाया है। 

13 जुलाई 2021 को प्रतापगढ़ के पुलिस मुखिया बने सतपाल अंतिल यहां पर 1079 दिन का लंबा कार्यकाल पूरा करने वाले एसपी रहे। उन्होंने वर्ष 1982 का रिकार्ड तोड़ा। उस समय आईपीएस ए. पलनिवेल दो साल 11 महीने (1070 दिन) रहे थे।

2 (1)

वहीं प्रतापगढ़ के नए एसपी बनाए गए डा. अनिल कुमार पुलिसिंग के साथ चिकित्सा का भी हुनर रखते हैं। वह मूल रूप से झुंझनू राजस्थान के रहने वाले हैं व 2016 बैच के आईपीएस हैं। वह भदोही में एसपी रहे। इस समय चंदौली से स्थानांतरित होकर प्रतापगढ़ आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें -कांग्रेस का बड़ा फैसला, राहुल गांधी होंगे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष

संबंधित समाचार