बरेली: बिलाल और बीएससी की छात्रा राजस्थान से बरामद, नहीं मिली नगदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। सात दिन बाद किला पुलिस ने बिलाल और उसकी प्रेमिका को राजस्थान से बरामद कर लिया है। पुलिस दोनों को लेकर बरेली आ रही है। इसके बाद लड़की के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। न्यायालय के आदेश के बाद यह तय होगा कि लड़की बिलाल के साथ रहेगी या अपने माता-पिता …

बरेली, अमृत विचार। सात दिन बाद किला पुलिस ने बिलाल और उसकी प्रेमिका को राजस्थान से बरामद कर लिया है। पुलिस दोनों को लेकर बरेली आ रही है। इसके बाद लड़की के बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। न्यायालय के आदेश के बाद यह तय होगा कि लड़की बिलाल के साथ रहेगी या अपने माता-पिता के घर जाएगी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, न तो लड़की से आठ लाख रुपये कैश मिले हैं और न ही सोने की चेन बरामद हुई है।

बता दें कि 17 अक्टूबर को किला की रहने वाली किशोरी को वहीं का रहने वाला बिलाल घोसी अपने परिवार और दोस्त की मदद से बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। इस बात को लव जिहाद का मामला मानकर भाजपा और हिन्दू संगठनों ने विगत मंगलवार को किला थाने में हंगामा किया था। इसमें कुछ नेताओं ने तोड़फोड़ भी की थी। उनका कहना था कि लड़की को जल्द बरामद कर उसके बयान दर्ज कराए जाएं। इसके बाद से पुलिस बिलाल और लड़की को तलाश कर रही थी।

शुक्रवार को पुलिस ने दोनों को राजस्थान के अजमेर से बरामद कर लिया। उनकी तलाशी ली गई तो पुलिस को न तो आठ लाख रुपये का कैश बरामद हुआ और न ही उसके पास सोने की चेन मिली। पुलिस उन्हें लेकर बरेली आ रही है। देर रात तक पुलिस दोनों को लेकर बरेली आ जाएगी। शनिवार को लड़की के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

“लड़की को बरामद कर लिया गया है। वह राजस्थान के अजमेर से मिल गई है। उसे बरेली लाया जा रहा है। इसके बाद उसके बयान कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे। उसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।” -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

पड़ोसी पहुंचे एसएसपी ऑफिस, की शिकायत
बिलाल घोसी के घर के पास में रहने वाले सौकीन और लियाकत को पुलिस ने उसकी मदद करने के आरोप में 17 अक्टूबर को ही हिरासत में ले लिया था। तब से उन्हें थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को उनके परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी से इस मामले की शिकायत की। एसएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

संबंधित समाचार