बदायूं: 11 जुलाई को थी शादी, फंदे पर मिला युवती का शव...परिवार में कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अपने मायके गई थी मां और मजदूरी पर गया था भाई

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली उझानी क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का शव फंदे पर लटका मिला। उसकी 11 जुलाई को शादी होनी थी। मौके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उझानी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज निवासी रामौतार की 19 साल की बेटी खुशूब की शादी तय हो गई थी। 11 जुलाई को उसकी बारात आनी थी। घर में शादी के लिए खरीदारी की जा रही थी। लगभग पूरी तैयारी कर ली गई थी। शनिवार को वह घर पर अकेली थी। उसकी मां अपनी मायके थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव चितरी में भात मांगने की प्रक्रिया पूरी कराने गई थीं और उसका भाई मजदूरी करने के लिए गया था। 

उसका भाई मजदूरी करके वापस लौटा तो खुशबू का शव घर की टीनशेड के पाइप पर फंदे पर लटका था। भाई चिल्लाने लगा तो पड़ोसी एकत्र हो गए। शादी की खुशी मातम में बदल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की ओर से किसी के खिलाफ भी तहरीर नहीं दी गई है और न ही परिजनों को युवती के फंदा लगाने के कारण का पता है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: जंगल में काट रहे थे गोवंश, आहट होने पर अवशेष छोड़कर भागे गोमांस तस्कर

संबंधित समाचार