अतुल तिवारी गोंडा के नए BSA, बेसिक शिक्षा में बड़ा बदलाव, AD बेसिक, BSA व डॉयट प्रिंसिपल का भी हुआ तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

गोंडा, अमृत विचार: शासन ने सोमवार को जिले के बेसिक शिक्षा महकमें में बड़ा फेरबदल किया। देवी पाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक से लेकर बीएसए तक बदल दिए गए‌। शासन ने जिले के बीएसए रहे प्रेमचंद यादव का तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर वरिष्ठ प्रवक्ता अतुल तिवारी को जिले का नया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया है‌। अतुल तिवारी अब तक गोंडा डॉयट के वाइस प्रिंसिपल के पद पर तैनात थे। अतुल के स्थान पर संजय कुशवाहा को डायट उप प्राचार्य बनाया गया है। वह देवी पाटन मंडल के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक का कार्यभार भी देखेंगे‌। संजय कुशवाहा इसी पद पर सहारनपुर में तैनात थे। एडी बेसिक का चार्ज अब तक अयोध्या के एडी  राम सागर पति राम त्रिपाठी के पास था। गोंडा बीएसए बनाए गए अतुल तिवारी इसके पहले संत कबीर नगर जिले के बीएसए रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेः ओवर स्पीडिंग : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बहन की मौत, भाई गंभीर

संबंधित समाचार