बरेली: बारादरी में BNS के तहत जिले में पहली और प्रदेश की दूसरी FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अस्पताल में बच्चा चोरी की दर्ज हुई पहली रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत बारादरी थाना में प्रदेश की दूसरी और जिले की पहली एफआईआर सोमवार को दर्ज की गई। थाना बारादरी थाने में अस्पताल से बच्चा चोरी होने की पहली रिपोर्ट 10:17 बजे धारा 97 के तहत रिपोर्ट दर्ज की। प्रदेश में पहली एफआईआर बरेली जोन के अमरोहा जिले में दर्ज हुई।

1 जुलाई से तीन नए अपराध कानून लागू हो गए हैं, जिसमें भारतीय नागरिक सुरक्षा (बीएनएसएस), भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) हैं। नए कानून लागे होने पर आम आदमी, पुलिस अधिवक्ता और अदालतों के कामकाज में काफी बदलाव हुआ है। वहीं बीएनएस के तहत बरेली जिले में पहली एफआईआर बच्चा चोरी की थाना बारादरी में दर्ज की गई है। जिसमें पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी के गौटिया निवासी सुशील कुमार ने बताया कि उन्होंने 28 जून को सुबह नौ बजे एक महीने के बेटे इंद्रजीत को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से बच्चा चोरी हो गया है।

पहले दिन जिले में दर्ज हुईं नौ एफआईआर
जिले में पहले दिन अलग-अलग थानों में रात 10 बजे तक नौ एफआईआर दर्ज की गईं। इनमें बहेड़ी थाने में सबसे अधिक तीन और प्रेमनगर, कैंट, सुभाषनगर, बारादरी, भमोरा और भोजीपुरा में एक-एक एफआईआर दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर साढ़े पांच लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ फरार, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार