बरेली: परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर साढ़े पांच लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ फरार, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सीबीगंज, अमृत विचार। एक युवती ने परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद वह घर में रखे साढ़े पांच लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने मामले में प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

दरअसल, थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जून को वह एक रिश्तेदारी में गए थे। घर पर उनकी बेटी, पुत्र वधू व अन्य बच्चे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव का इस्लाम घर आया और बेटी को बहलाकर ले गया।

बताते हैं कि इससे पहले युवती ने परिजनों को नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे वे लोग बेहोश हो गए। फिर घर में रखे साढे़ पांच लाख रुपये लेकर युवती प्रेमी के साथ चली गई। जब वह घर आए तो घटना की जानकारी हुई। बेहोशी की हालत में घर के सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में पुलिस ने इस्लाम, रिजवान और फुरकान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: आर्य समाज अनाथालय प्रकरण की जांच के लिए अब बनी दो सदस्यीय कमेटी

संबंधित समाचार