हनुमान नगर में नहीं समाप्त हो रहा सड़क चौड़ीकरण का विवाद, सत्ता पक्ष के दो नेता आमने-सामने

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड हनुमान नगर में सड़क चौड़ीकरण का विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा। सत्ता पक्ष में दो नेता पिछले दो दिनों से एक विवाद को लेकर एक दूसरे को लेकर आमने सामने हो गए हैं। मंगलवार को पीडीए के जोनल अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और दोनो पक्ष की बात सुनते हुए वापस चले गए। 

हनुमान नगर में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। लगभग सभी लोगों ने तो खुद अपना मकान को तुड़वा लिया है। आरोप है कि हनुमान नगर में एक मकान के आगे ठेकेदार के लोगों द्वारा द्वारा नाली बनाने में अनियमितता बरती है। इसका सोमवार कोलोगों ने विरोध किया था। इस विवाद में दो नेता भी आमने सामने आ गए हैं। शिकायत के बाद पीडीए के जोनल अधिकारी आलोक गुप्ता भी मंगलवार को मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षों से बातचीत किया और लौट गए। यहां के लोगों का आरोप है कि ठेकेदार के लोग कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं।

ये भी पढ़ें -Video: बहराइच में बड़ा हादसा, गड्ढे में डूब कर चचेरे भाइयों की मौत

संबंधित समाचार