बदायूं: नवागत बीएसए वीरेंद्र कुमार ने ग्रहण किया कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने निवर्तमान बीएसए और वर्तमान बीएसए का किया स्वागत

बदायूं, अमृत विचार। नवागत बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। स्थानांतरित बीएसए स्वाती भारती रिलीव होकर हाथरस चली गईं। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक ने वर्तमान और निवर्तमान बीएसए का माल्यार्पण करके और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। बीएसए ने शासन की योजनाओं का शतप्रतिशत क्रियांवयन को निर्देशित किया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व प्रांतीय प्रचार मंत्री संजीव शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बीएसए से शिष्टाचार भेंट की। उनका माल्यार्पण किया। बीएसए ने कहा कि शिक्षक संघ की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। बीएसए ने शहर के अलावा ग्रामीण आंचल में नौनिहालों को पूरे मनोयोग से शिक्षित करने का आह्वान किया।

इस मौके पर सुशील चौधरी, विनेश मिश्रा, प्रीति राठौर, अरविंद दीक्षित, दामोदर यादव, बृजेश यादव, डॉ. पंकज पाठक, शैलेंद्र सिंह, राजेश कुमार, संजय यादव, सुरेंद्र पटेल, सलमान खान, डॉ. यतेंद्र शर्मा, मधुकर उपाध्याय, राजेंद्र गुलाटी, डॉ. जुगल किशोर के अलावा सौरभ शर्मा, मीडिया प्रभारी आयुष भारद्वाज उपस्थित रहे।

शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने स्थानांतरित बीएसए को दी विदाई
प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में स्थानांतरित हुईं बीएसए स्वाती भारती को विदाई और शुभकामनाएं दीं। बीएसए ने संगठन को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उनके अलावा विकास क्षेत्र जगत के सेवानिवृत्त बीईओ रमेश चंद्र जौहर और विकास क्षेत्र आसफपुर के बीईओ उमेंद्र दत्त त्रिपाठी का पीलीभीत स्थानांतरित होने पर माल्यार्पण करके और शॉल ओढ़ाकर बधाई दी। भारत सिंह, मोरध्वज, पंकज कुमार, सुरेंद्र सिंह यादव, महिपाल सिंह, अखलाक अहमद आदि उपस्थित रहे। जिला व्यायाम शिक्षक रामदास यादव ने नवागत बीएसए को बुके देकर स्वागत किया।

अजय कुमार बने बदायूं डिपो के एआरएम
अयोध्या परिवहन डिपो के सीनियर फोरमैन अजय कुमार सिंह स्थानांतरित होकर बदायूं डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बनाए गए हैं। परिवहन निगम मुख्यालय के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने निर्देशित करते हुए तत्काल कार्यभार ग्रहण करके उन्हें आख्या भेजने को कहा है। अब तक डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का चार्ज राजेश पाठक पर था।

ये भी पढ़ें। बदायूं: बिजली के खंभे के संपर्क में आकर युवक की मौत

संबंधित समाचार