प्रतापगढ़: आतंकी हमले में शहीद जवानों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
प्रतापगढ़, अमृत विचार। जम्मू कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के साहस को नमन करते हुए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की शाम कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी की नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर चौराहे पर कैंडल जलाकर, मौन धारण कर नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए। डॉ.नीरज ने जम्मू - कश्मीर में आतंकियों के हमले को कायराना हरकत बताया। इस दौरान नगर अध्यक्ष इरफान अली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.वीके सिंह, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर दिवेदी,सेवादल अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल,डॉ.अजय सिंह, संजय इश्तियाक,राधेश्याम दूबे,मकरंद शुक्ल, अभय प्रताप सिंह,शिवम मिश्रा,आशुतोष तिवारी,अजीत सिंह,राजू भाई, मो.वसीम,रियाज सुलतान,शुभम मिश्रा,प्रवीण द्विवेदी,शाहरुख, नफीस खान, सुरेश कुमार सरोज, रवि प्रताप सिंह,आशीष शुक्ल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज: वुजुखाना क्षेत्र के एएसआई सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका पर मस्जिद कमेटी से मांगा जवाब
