लखनऊ: आज पीलीभीत जाएंगे CM योगी, बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को पीलीभीत के दौरे पर रहेंगे। जहां वे बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलेंगे और उनके लिए किये गए इंतजामों को भी देखेंगे। दोपहर में सीएम योगी जिले में पहुंचेंगे और चंदिया हजारा क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहां बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाये गए शरणालय का निरीक्षण भी सीएम करेंगे।
सीएम योगी अभयपुर जगतपुर में बाढ़ राहत शिविर का जायजा लेंगे, यहां वे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे। अपने दौरे में सीएम योगी बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का भी वितरण करेंगे। अपने दौरे में सीएम योगी लखीमपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी निरीक्षण करेंगे। गौरतलब है कि लगातार हो रही बरसात और बाँध से छोड़े गए पानी के चलते पीलीभीत में बाढ़ का कहर जारी है। यहां रेल संचालन समेत कई सुविधाएं बंद हैं।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की माॅनीटरिंग कर रहे हैं। इस दौरान वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों और राहत विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं, जिससे राहत कार्यों में कोई कमी न रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मॉनीटरिंग का ही असर है कि मंगलवार को पीलीभीत में बाढ़ में फंसे 7 लोगों को एयरफोर्स टीम द्वारा एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू किया गया। इस दौरान मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
वर्तमान में नेपाल में मूसलाधार बारिश के बाद छोड़े गये पानी और उत्तराखंड से आए पानी से प्रदेश के 10 जिले प्रभावित हैं। यहां पर युद्धस्तर पर राहत कार्य किये जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर क्षतिग्रस्त फसलों का भी सर्वे कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें -पीलीभीत में बाढ़ में फंसे 7 लोगों को किया गया एयरलिफ्ट, मवेशियों को भी बचाया
