श्रावस्ती में 44 नवनियुक्त लेखपालों को दिया गया नियुक्ति प्रमाण पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित हुए प्रदेश के कुल 7,720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक श्रावस्ती रामफेरन पाण्डेय, विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक श्रावस्ती एवं विधायक भिनगा ने जिले के नवनियुक्त 44 लेखपालों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में कुल 59 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें से सात अभ्यर्थी नियुक्ति पत्र लेने नहीं आये, दो अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है तथा 6 अभ्यर्थियों द्वारा अब तक अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया है।
 
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अब प्रदेश में समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी हो रही है। बिना किसी भेदभाव के युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है। भाजपा सरकार में सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से हो रहीं हैं। विधायक श्रावस्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में सभी भर्तियां निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो रही हैं, जिससे युवाओं का नियुक्ति प्रक्रिया पर विश्वास बढ़ा है। 
 
विधायक भिनगा ने कहा कि मैं नवयुक्त लेखपालों को बधाई देती हूँ। लेखपालों को जो दायित्व दिया गया है, वह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए सभी लेखपाल अपने कार्यों का समय रहते निष्पादन करें, जिससे जिले के विकास को और आगे बढ़ाया जा सके।
 
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा के प्रतिनिधि सदन तिवारी, भाजपा जिला महामंत्री रमन सिंह उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा एसके राय, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार, एलआरसी विश्वनाथ,गुरूवचन सिंह, आशुतोष पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गिलौला प्रकाश चन्द्र, विनय कुमार तिवारी सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं नवयुक्त लेखपाल उपस्थित रहे।
 

संबंधित समाचार