Banda News: एमएलसी की फाइल लटकाने वाले एसडीएम हटाए गए, सत्यप्रकाश को नरैनी तहसील की कमान
बांदा में एमएलसी की फाइल लटकाने वाले एसडीएम हटाए गए
बांदा, अमृत विचार। इलाहाबाद-झांसी शिक्षक खंड से विधान परिषद सदस्य की फाइल को लंबित रखना आखिरकार एसडीएम नरैनी विकास यादव को महंगा पड़ गया। जिलाधिकारी ने उन्हें तत्काल प्रभाव हटाकर मुख्यलाय में डिप्टी कलेक्टर बना दिया है और उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर सत्यप्रकाश को नरैनी तहसील की कमान सौंप दी है। एसडीएम नरैनी के हटाए जाने को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गरम रहा।
जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने उपजिलाधिकारी नरैनी विकास यादव को तत्काल प्रभाव से तहसील से हटाते हुए डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय के पद पर तैनात कर दिया है। वहीं मुख्यालय में डिप्टी कलेक्टर रहे सत्यप्रकाश को नरैनी तहसील का उप जिलाधिकारी बनाया है।
वैसे जिलाधिकारी ने तबादलों का कारण जनहित व कार्यहित को बताया है, लेकिन एसडीएम नरैनी के तबादले को शिक्षक एमएलसी डा.बाबूलाल तिवारी के लॉ कालेज की भूमि संबंधी फाइल लटकाने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। दो दिन पहले ही शिक्षक एमएलसी डाॅ. तिवारी ने नरैनी तहसील पहुंचकर हंगामा काटा था और एसडीएम समेत तहसील के सभी अधिकारियों कर्मचारियों पर रिश्वतखोरी और अवैध खनन में संलिप्त रहने का गंभीर आरोप लगाया था।
बताया था कि गिरवां कस्बा स्थित उनके डा.बीआर अंबेडकर विधि महाविद्यालय की भूमि को कृषि भूमि से अकृषक करने को लेकर फाइल चार साल से तहसील स्तर पर लंबित है। जिसे कोई न कोई कमी बताकर टाला जा रहा था।
बताते है कि उन्होंने इस मामले को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में भी उठाया, जिसके बाद जिलाधिकारी ने एसडीएम नरैनी का तत्काल तबादला कर दिया है। हालांकि तबादले के पीछे कारण कुछ भी हो, लेकिन एसडीएम श्री यादव का तबादला नरैनी तहसील से लेकर समूचे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नवनियुक्त एसडीएम ने संभाला चार्ज
नरैनी तहसील में नवनियुक्त एसडीएम सत्य प्रकाश ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह इस तहसील में 7 जुलाई 2022 से 12 अप्रैल 2023 तक तहसीलदार के पद पर कार्य कर चुके हैं। इस क्षेत्र का उन्हें खासा अनुभव है। यहां से उन्हें पदोन्नति करके एसडीएम पद पर भेजा गया था।
उन्होंने कुछ दिन तक न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य किया और बाद में डिप्टी कलेक्टर पद पर बांदा में तैनात रहे। उन्होंने कहा मैंने नायब तहसीलदार पद से कार्य प्रारंभ किया था आज वह इस स्तर पर पहुंच गए यह पता भी नहीं चला। यह सब मेरी कार्य प्रगति की पहचान है। आम जनमानस को न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।
