Kanpur: महिला पर हमला कर गला दबाकर मारने का प्रयास...कचहरी के पास की घटना, पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार
हरबंश मोहाल की रहने वाली पीड़ित महिला
कानपुर, अमृत विचार। जमीन के मुकदमे को लेकर आरोपी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई के लिए पहुंची महिला पर हमला कर दिया गया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह बचकर भागी और पति के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर तहरीर दी और वहीं बेसुध हो गई।
हरबंश मोहाल दानाखोरी निवासी नवनीत गुप्ता की पत्नी शिल्पी ने पुलिस को बताया कि कैनाल रोड निवासी रिकब बिरानी और उनकी बहू साधना ने मकान बेचने के नाम पर उनसे 19 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई थी जिसमें उन्होंने आपत्ति लगाई थी। शिल्पी गुप्ता ने बताया वह पति के साथ कोर्ट गई थी जहां पति अधिवक्ता के पास रुक गए और वह घर जा रही थी।
आरोप है कि कचहरी के पास अचानक रिकब बिरानी और उनकी बहू के साथ ही तीन-चार लोग आ गए। रिकब ने उनका गला दबाते हुए जान से मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह खुद को छुड़ाकर भागी और पति को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद वह पति के साथ पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची और तहरीर दी। वहां से निकलते ही शिल्पी बेसुध हो गई तो पुलिसकर्मी दौड़े और उन्हें जीप से उर्सला अस्पताल भिजवाया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शिल्पी गुप्ता ने तहरीर दी है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप लगाकर शिकायत की है मामले की जांच की जा रही है।
