Exclusive: कानपुर सेंट्रल पर बनेंगे 3 नए प्लेटफार्म, घंटाघर छोर पर सीवरेज प्लांट बनाने की योजना, सांसद रमेश अवस्थी ने लिया स्टेशन का जायजा
कानपुर, जमीर सिद्दीकी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन को खूबसूरत बनाकर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए री-डेवलपमेंट का काम सिटी साइड में मेट्रो का काम पूरा होते ही रफ्तार पकड़ लेगा। योजना में स्टेशन के घंटाघर छोर पर जलभराव की समस्या दूर करने के लिए 800 केएलडी क्षमता का सीवरेज प्लांट बनाया जाएगा।
स्टेशन पर नए तीन नए प्लेटफार्म 11,12 और 13 नंबर बनाना भी प्रस्तावित है। यात्रियों की सहूलियत के लिए कैंट छोर पर कुली वाली मस्जिद के पास से कंकरीट ब्रिज बनाकर उससे स्टेशन के दोनों फुट ओवरब्रिज जोड़े जाएंगे। सेंट्रल स्टेशन के घंटाघर साइड में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, माल रोड के मुख्य सीवरेज लाइन में यहां की लाइन जुड़ी है जो हमेशा चोक रहती है।
इसी कराण रेलवे ने घंटाघर साइड में 800 केएलडी क्षमता का सीवरेज प्लांट लगाने को री-डेवलपमेंट योजना में शामिल किया है। इसी तरह सेंट्रल स्टेशन पर तीन अतिरिक्त प्लेटफार्म बनाने की योजना है, इसके लिए बिल्डिंग बनाने के दौरान जगह छोड़ने का ख्याल रखा जाएगा। स्टेशन के कैंट साइड में कुली वाली मस्जिद के पास से कंकरीट ब्रिज बनाकर स्टेशन के दोनों फुट ओवरब्रिज आपस में जोड़े जाएंगे।
स्टेशन पर यात्रियों के लिए शानदार प्रतीक्षा हाल बनेगा, जिसकी लंबाई 72 मीटर और चौड़ाई 145 मीटर होगी। इसमें 2500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगी। घंटाघर साइड में सात मंजिल की बिल्डिंग बनेगी, इसमें दो मंजिल पर रेलवे कार्यालय, बाकी स्थान कामर्शियल होगा। यहां पांच-पांच मंजिल की दो बिल्डिंगें बनेंगी। यह दोनों भी कामर्शियल होंगी। परियोजना को अक्टूबर 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
सासंद ने लिया जायजा, दिक्कतें दूर कराने को आश्वस्त किया
सोमवार को सांसद रमेश अवस्थी सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। इस दौरान स्टेशन निदेशक आशुतोष सिंह, एसीएम संतोष त्रिपाठी, सहायक अधिशासी अभियंता आरके पांडेय, उप मुख्य अभियंता मोहम्मद जावेद अख्तर, एचजी इंफ्रा के निदेशक नीरज कुलश्रेष्ठ ने उन्हें स्टेशन विश्वस्तरीय बनाने की योजना बताते हुए दिक्कतों की जानकारी दी। इस पर सांसद ने समाधान के प्रयास करने को कहा।
इसके बाद उन्होंने मडंलायुक्त, मेट्रो अधिकारियों से संपर्क साधा और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। सांसद को जानकारी दी गई कि पनकी, गोविंदपुरी और अनवरगंज स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने की योजना है। गोविंदपुरी स्टेशन को टर्मिनल प्वाइंट बनाने का काम तेजी से चल रहा है, कुछ ट्रेनों को यहां से चलाने का काम आरंभ हो चुका है। जगह की कमी से वहां अतिरिक्त ट्रैक बिछाने में दिक्कत आ रही है।
