गोंडा ट्रेन हादसा: यात्री बोले- तेज खड़खड़ाहट की आवाज हुई, कुछ समझ पाते इसके पहले ही पलट गयी ट्रेन
गोंडा, अमृत विचार। चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बृहस्पतिवार के दोपहर करीब ढाई बजे गोंडा गोरखपुर रेलखंड पर मोतीगंज झिलाही स्टेशन के बीच पिकौरा गांव के समीप अचानक डिरेल हो गई और ट्रेन के चार एसी कोच पटरी से उतरकर ट्रैक के किनारे पलट गए, जबकि अन्य बोगियां भी ट्रैक से नीचे उतर गई।
इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है जबकि 20 से 25 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घटना स्थल पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा समेत वरिष्ठ प्रशासनिक पुलिस अधिकारी मौजूद हैं और डीएम की देखरेख में राहत व बचाव कार्य चल रहा है। रेल विभाग के स्थानीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं हादसे के बाद अमृत विचार टीम ने यात्रियों से बात की।

चंडीगढ़ से सिवान जा रहे यात्री मणि तिवारी ने बताया कि वह कोच बी 1 में 16 नंबर सीट पर अपनी पत्नी बेटी के साथ यात्रा कर रहे थे। करीब 2.30 बजे गाड़ी में अचानक तेज खड़खड़ाहट की आवाज हुई। वह कुछ समझ पाते कि डिब्बा पटरी से उतर कर पलट गया। पूरे बोगी में चीख पुकार मच गई।
हादसे में मनी तिवारी (34) के पैर में चोट आई है। वहीं बेटी को इम्तिहान दिलाने खगड़िया जा रहे जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अचानक तेज आवाज हुई तो डर कर उन्होने बेटी को पकड़ लिया। कुछ समझ में आता कि ट्रेन पलट गई। इस हादसे में सकुशल बच जाने पर उन्होने ईश्वर को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें : लखनऊ : आदेशों के अनुपालन में कमी को लेकर डीजीपी ने जताई नाराजगी
