Kanpur News: साइबर ठगों ने महिला से ठगे 46 लाख; शेयर में मुनाफे का इस तरह दिया था झांसा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठगों ने फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर एक महिला को फंसा लिया। व्हॉट्सएप और टेलीग्राम पर ग्रुप में जोड़ा और एक एप पर ट्रेडिंग के निर्देश दिए। एप पर मुनाफा दिखाकर कई बार में 41 लाख रुपये निवेश कराए। रुपये निकालने के लिए ठगों ने 5 लाख रुपये कमीशन के तौर पर जमा कराए। इसके बाद ग्रुप से हटाकर नंबर ब्लॉक कर दिया। पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की है।

नौबस्ता के आवास विकास निवासी अनीता ने बताया कि अप्रैल 2024 में उन्होंने फेसबुक पर दिए गए लिंक के माध्यम से एक व्हॉट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया था। जिसमें ट्रेडिंग के बारे में जानकारी दी जाती थी। ग्रुप एडमिन संजय शर्मा, निधि शाह व अन्य दो नंबर से उन्हें शेयर के नाम व कोड भेजते थे। दी गई एप पर शेयर और कोड डालने से वह खरीदा जा सकता था। खरीदने के बाद इसी एप पर उसमें हुआ नुकसान और मुनाफा भी नजर आता था।

4 अप्रैल को उन्होंने पहली बार 60 हजार रुपये का निवेश किया। इसके बाद कई बार शेयरों की खरीदारी की। 25 अप्रैल को टेलीग्राम लिंक से जोड़कर उस पर शेयर व उनका कोड और आईपीओ के बारे में भी जानकारी दी जाने लगी। 17 मई तक अलग-अलग खातों से करीब 41 लाख रुपये जमा कर दिए। फायदे के साथ जमा फंड निकालने के लिए प्रोसेस किया तो लाभ का दस प्रतिशत जमा करने को कहा गया। 

जिस पर उन्होंने 5 लाख रुपये जमा कर दिए और 35-35 लाख की विड्रॉल सबमिट कर दी। 31 मई को उन्हें व्हॉट्सएप ग्रुप से रिमूव कर दिया गया और टेलीग्राम पर ब्लॉक कर दिया गया। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: युवती ने लगाई मुख्यमंत्री योगी से इच्छा मृत्यु की गुहार; पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप...वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

संबंधित समाचार