मिर्जापुर: डीएम ने दिए निर्देश-जनता की शिकायतों का अधिकारी करें निस्तारण  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मिर्जापुर, अमृत विचार। जन समस्याओं को प्राथमिकता पर अधिक से अधिक निस्तारण के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन में आए एक-एक फरियादियों से मिलकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया। डीएम ने उनके प्रार्थना पत्रो को समस्या से सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को भेजा, साथ ही उन्हें निर्देशित किया कि जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये समस्या समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि फरियादी को उसके निस्तारण के सम्बन्ध में अवगत भी कराएं। 

डीएम ने कहा कि प्राप्त जन समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध व संतुष्टिपरक निस्तारण हो ताकि किसी फरियादी को उस कार्य के लिये बार-बार तहसील व जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाना पड़े। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने व गलत आख्या लगाने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें -सुप्रीम कोर्ट का नीट-यूजी 2024 को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने से इनकार

संबंधित समाचार