रामपुर: बिजली नहीं मिलने पर ग्रामीणों का चढ़ा पारा, राज्यमंत्री औलख के आवास के बाहर प्रदर्शन

रामपुर: बिजली नहीं मिलने पर ग्रामीणों का चढ़ा पारा, राज्यमंत्री औलख के आवास के बाहर प्रदर्शन
ज्यमंत्री के आवास पर प्रदर्शन करते ग्रामीण।

रामपुर/बिलासपुर, अमृत विचार। ग्रामीण इलाकों को शेड्यूल के मुताबिक बिजली न मिल पाने से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही मंत्री का घेराव कर समस्या के समाधान की मांग की। राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति में सुधार कराए जाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर तमाम आरोप जड़े। 

शुक्रवार सुबह 9 बजे क्षेत्र के पिपलिया मिश्र, खंडिया, बेगमाबाद, अहरौला-बेदपुर, पदपुरी आदि करीब आठ-से दस गांवों के ग्रामीण समाजसेवी हरदीप सिंह गिल के नेतृत्व में एकत्र हुए। जिसके बाद जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए रामपुर रोड स्थित भाजपा मंत्री के आवास पर पहुंचे। जहां विद्युत निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। 

ग्रामीणों का कहना था कि सरकार ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे विद्युत आपूर्ति देने के तमाम दावे कर रही है, लेकिन यह दावे केवल कागजों में ही सीमित हैं। ग्रामीणों ने कहा कि  सभी गांव बेगमाबाद बिजली घर से जुड़े हुए हैं, जहां उन्हें 18 घंटे में मात्र एक ही घंटे आपूर्ति मिल पा रही है। आरोप लगाया कि अधिकारियों से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई अमल में नही लाई जा रही है। वही गुस्साए ग्रामीणों ने कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख का घेराव कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। 

इस पर राज्यमंत्री ने सभी को आश्वासन देते हुए शांत कराया और कहा कि शाम में वह एक्सीईएन सहित अन्य अधिकारियों को बुलाकर मामले की समीक्षा करेंगे। ग्रामीण और किसानों की समस्या को शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इस मौके पर जसपाल सिंह, सर्वजीत सिंह, विरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, गुलफाम खां, राजेंद्र शर्मा, जसवीर सिंह, बलजीत सिंह, सोनू शर्मा, विक्रम सिंह, गोपाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- रामपुर: डांस को लेकर हुए बवाल में पुलिस ने की एक पक्षीय कार्रवाई, महिला ने एसपी ऑफिस के बाहर खाया जहर

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...