गोंडा: चलती ट्रेन में पोल से टकराया गेट पर खड़ा युवक, मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

करनैलगंज/ गोंडा, अमृत विचार। चलती ट्रेन के गेट पर खड़े होकर सफर करना एक युवक के लिए मौत का सबब बन गया। पोल से टकराने पर युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बिहार प्रांत के बेतिया निवासी आकाश कुमार दुबे (30) पुत्र स्वर्गीय प्रमोद दुबे अपनी माता पायल देवी के साथ शनिवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था। देर शाम ट्रेन करनैलगंज रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ी तो वह वह ट्रेन के गेट पर जाकर खड़ा हो गया। मां ने कई बार उसे अंदर आने के लिए भी कहा लेकिन वह गेट पर ही खड़ा रहा इसी बीच क्रॉसिंग के पास जब ट्रेन कुछ धीमी हुई तो पानी की बोतल लेने के लिए उसने अपना सिर बाहर निकाला। इसी दौरान उसका सिर ट्रैक के किनारे लगे पोल से टकरा गया और वह ट्रेन से नीचे गिर गया। रेलवे बोगी के यात्रियों ने जीआरपी को सूचित किया तो ट्रेन जरवल स्टेशन पर रुकी। सूचना पर पहुंचे राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों ने युवक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डॉक्टर मोहम्मद मुदस्सिर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रेन जब आगे जरवल स्टेशन पर रुकी तो उसकी मां पायल देवी नीचे उतरी और ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल पहुंची। अस्पताल में बेटे का शव देखकर वह बेहोश हो गई। 

प्राथमिक उपचार के बाद जब वह होश में आई तो उसने जानकारी देते हुए बताया कि गेट पर खड़े आकाश को उसने कई बार अंदर आने के लिए कहा था लेकिन वह नहीं माना। महिला ने बताया कि उसका मूल निवास बिहार के बेतिया में है। वह अपने बेटे आकाश के नए घर दिल्ली जा रही थी। 

ये भी पढ़ें -Pratapgarh news: करंट की चपेट में आने से स्टूडियो संचालक समेत दो की मौत

संबंधित समाचार