प्रतापगढ़: तुगलकी फरमान पर पति समेत पंचायत में शामिल 17 आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महिला को पेड़ में बांधकर मुंह में कालिख पोत कर काटे गए थे बाल

कुंडा/बाबागंज, प्रतापगढ़। हथिगवां थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर गांव में महिला के प्रेम प्रसंग को लेकर पंचायत के तुगलकी फरमान पर पुलिस ने 25 नामजद समेत 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। महिला को पेड़ से बांध कर उसके बाल काटकर मुंह में कालिख पोतने व जूतों की माला पहनाने के मामले में पुलिस ने पति समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

हथिगवां थाना क्षेत्र के छोटकी इब्राहिमपुर गांव की एक 40 वर्षीय महिला को तीन संतान हैं। बड़ा बेटा करीब 12 साल का है, दो बेटियां छोटी  हैं। महिला का पति मुंबई में रहकर नौकरी करता है, वह इस समय घर आया है। महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग को लेकर रविवार को महिला के परिवारजन व रिश्तेदारों की उपस्थिति में ग्रामीणों की पंचायत हुई। दोनों के प्रेम प्रसंग को गांव के मान सम्मान से जोड़ते हुए दोनों को दंडित करने का तुगलकी फरमान सुनाया गया। पेड़ से बांधकर दोनों के मुंह पर कालिख पोतने और उनके बाल काटने का निर्णय लिया गया। यह सुनकर पंचायत में मौजूद प्रेमी ग्रामीणों के चंगुल से किस तरह भाग निकला। 

WhatsApp Image 2024-07-29 at 20.35.28_21c8041a

ग्रामीणों ने विवाहिता को पकड़ लिया और बगीचे में ले जाकर पेड़ से बांध दिया। उसके मुंह पर कालिख पोत दी, बाल काट दिया और जूतों की माला पहनाई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना हथिगवां नन्द लाल सिंह, कुंडा कोतवाल सत्येंद्र सिंह के अलावा अलग-अलग थानों की पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई। पुलिस ने पंचायत में शामिल लोगों को चिन्हित करते हुए 25 नामजद सहित 50 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। सोमवार को महिला के पति,आठ महिला सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयोग की गई रस्सी, दो साड़ी, महिला के सिर के कटे बाल बरामद किए।

महिला सुरक्षा एवं सम्मान को लेकर अमानवीय व्यवहार करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा-डा.अनिल कुमार,एसपी प्रतापगढ़

गिरफ्तार किए गए आरोपी
हथिगवां के कूढ़ा छोटकी इब्राहिमपुर में 40 वर्षीय महिला के साथ पंचायत में अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने 17 आरोपायो को जेल भेजा। जिसमें इब्राहिमपुर छोटकी कुढ़ा का रहने वाला हरिलाल पुत्र रामबहादुर पटेल, राजेश कुमार पुत्र रामफल, जियालाल पुत्र रामदुलारे,राजू पटेल पुत्र भैरो प्रसाद,भारत लाल पटेल पुत्र विन्देश्वरी प्रसाद,सुरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल,सरजू प्रसाद पुत्र बैजनाथ पटेल,अनुज कुमार मिश्रा (प्रधान प्रतिनिधि) पुत्र घनश्याम मिश्रा, जयसिंह पटेल पुत्र शिवपुजन निवासी सराय सुभद्रा थाना संग्रामगढ़,दुलारा देवी पत्नी सुरेश निवासी मस्तापुर थाना हथिगवां, कुसुम देवी पत्नी राजकुमार इब्राहिमपुर छोटकी कुढ़ा,यहीं की विजयलक्ष्मी पत्नी जियालाल,सुमित्रा देवी पत्नी बब्लू पटेल,प्रीती पटेल पत्नी जयसिंह निवासी ग्राम सराय सुभद्रा थाना संग्रामगढ़,शिव पती पत्नी संग्राम निवासी कलवरिया कैमा हथिगवां,उमा पटेल पत्नी मैकूलाल निवासी परसीपुर थाना हथिगवां,अनीता देवी पत्नी कमलेश पटेल निवासी बाबागंज गुलनार संग्रामगढ़ शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह सहित पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़: पंचायत के फरमान पर महिला के काटे बाल, मुंह पर पोती कालिख, प्रेमी को पीटा, 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामले

संबंधित समाचार