राजस्थान के कांवड़ियों की पिकअप लोडर वाहन पलटा, एक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लोडर वाहन में कावंड़ियों के अलावा भरा हुआ था डीजे, राजस्थान से कांवड में जल भरने आये थे कछला गंगा घाट

कासगंज, अमृत विचार। राजस्थान से कांवड में जल भरने कछला गंगा घाट जा रहे  कावंड़ियों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में डीजे के अलावा तीन कांवड़िए सवार थे। एक की मौत हो गई, दो गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल कांवड़ियों को पुलिस ने सोरों स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

घटना मथुरा बरेली हाईवे के सोरों कोतवाली क्षेत्र के नगरिया पुलिस चौकी के निकट की है।  कासगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप में सवार होकर राजस्थान के जिला भरतपुर के धनोता गांव के कांवड़िए कछला गंगा घाट पर जा रहे थे। पिकप में डीजे रखा हुआ था। वह तेज आवाज के साथ बज रह था।चालक सहित तीन कांवड़िए सवार थे। पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई, तीनों लोग दब गए। स्थानीय लोगों ने वाहन से दबे लोगों को बाहर निकाला, तब तक एक कांवड़िए ने दम तोड दिया।

मृतक कांवड़िए का नाम हेमंत पुत्र गंगाधर उम्र 40 बर्ष निवासी ग्राम धनोता भरतपुर राजस्थान बताया जा रहा है, जबकि  बलवीर पुत्र लक्ष्मण उम्र 25 वर्ष और दिनेश पुत्र मोहन सिंह निवासी धनोता भरतपुर राजस्थान घायल हो गए।पुलिस ने उन्हें एंबुलेंस की मदद से पहले सोरों स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भेज दिया है।इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि दुर्घटना में एक कांवड़िए की मौत हो गई है, जबकि उसके दो साथी घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। 

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: 24 लाख से जगमग होगा टाइगर तिराहा और असम चौराहा, 100 फुट ऊंची लगेगी लाइट..प्रोजेक्ट तैयार

संबंधित समाचार