बंदर का आतंक : एक सप्ताह में पांच लोगों जख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार : ब्लॉक भावलखेड़ा के क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर में एक  बंदर ने आतंक मचा रखा है। एक सप्ताह में पांच लोगों को काट कर जख्मी कर चुका है। क्या दिन क्या रात, मौका लगते ही हमला बोल कर जख्मी कर देता है। ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों से बंदर पकड़वाकर दूसरी जगह छुड़वाएं जाने की मांग की है।

ग्रामीण बताते हैं, कि यह एक अकेला बंदर है, जो गांव के सभी लोगों को परेशान कर रहा है। शुक्रवार रात गांव निवासी नन्हे खां रात के वक्त अपनी छत पर मच्छरदानी में सो रहे थे, तभी वह मच्छरदानी के अंदर घुस गया और हमला कर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरी तरफ गांव मिश्रीपुर में नूरी मस्जिद के पास रामदीन वर्मा रहते हैं।

शनिवार दोपहर रामदीन वर्मा अपने कमरे में अन्दर सो रहे थे, तभी अचानक बंदर कमरे में घुस गया और रामदीन को जख्मी कर दिया। इस अकेले बंदर ने एक सप्ताह के अंदर  रामदीन वर्मा, शाकिव खां, मनोज कश्यप, नन्हे खां, शानू खां पांच लोगों पर अचानक से हमला कर जख्मी कर दिया है l इस अकेले बंदर के आतंक से मिश्रीपुर के गांववासी बहुत ज्यादा भयभीत हैं।

,यह भी पढ़ें-राजस्थान के कांवड़ियों की पिकअप लोडर वाहन पलटा, एक की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार