लखनऊ : आधार संशोधन के लिए रतन स्क्वायर पहुंच रहे हर दिन हजारों लोग
लखनऊ, अमृत विचार। आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन के लिए इन दिनों केन्द्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। जिलों से लेकर कस्बों तक और शहरों में आधार कार्ड बनवाने और उसमें नाम, पता आदि संबंधी त्रुटियों को सही कराने के लिए लोग पूरे-पूरे दिन केन्द्रों पर लाइन में लगकर इंतजार रहे हैं। आधार जन सेवा केंद्रों, डाकघरों, बैंकों और अधिकृत ऑपरेटरों के यहां सुबह से ही सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं।
लखनऊ में हजरतगंज के रतन स्क्वायर में स्थित आधार जन सेवा केन्द्र पर प्रतिदिन सुबह से लेकर शाम तक लगभग पांच हजार लोग आधार बनवाने और संशोधन के लिए पहुंच रहे हैं। यहां 16 काउंटरों पर आधार बनाने व संशोधन का कार्य किया जा रहा है। इन सभी काउंटरों पर कुल मिलाकर एक दिन में लगभग 1500 लोगों के आधार बनाए जा रहे हैं। इसके बावजूद सैकड़ों लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। बुधवार को यहां काफी भीड़ रही। इनमें पुरूषों के साथ महिलाओं और बच्चों की भी काफी संख्या रही। एक आईडी से एक दिन में 60 से 70 आधार कार्ड बनाने या संशोधन की क्षमता है, लेकिन भीड़ और लोगों की समस्या को देखते हुए एक आपरेटर लगभग 100 आधार कार्डों में संशोधन का कार्य कर रहा है।

क्षमता से अधिक किया जा रहा कार्य: मैनेजर
मैनेजर कैप्टन त्रिपाठी ने बताया कि वर्कलोड के चलते बीते सोमवार को एक मशीन भी जल चुकी है। फिर काम प्रभावित नहीं होने दिया गया, तत्काल उसे बदलकर नई मशीन लगवाकर सभी 16 काउंटरों पर निर्बाध रूप से कार्य किया जा रहा है। बताया कि हर ऑपरेटर अपनी क्षमता से लगभग 30 से 40 प्रतिशत अतिरिक्त कार्य कर रहा है। किसी से अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि जनता का असानी से और व्यवस्थित ढंग से काम हो जाए।
भीड़ संभालने में हो रही मुश्किल
भीड़ को संभालने के लिए यहां पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। इसके अतिरिक्त जनसेवा केन्द्र प्रशासन की तरफ करीब आधा दर्जन गार्ड भी रखे गये हैं ताकि लोगों का काम आसानी हो सके और व्यवस्था बनी रहे। हालांकि फिर भी भीड़ को नियंत्रित करने में मुश्किल हो रही है। मैनेजर कैप्टन त्रिपाठी को खुद कई बार भीड़ को समझाने और धैर्य रखकर सहयोग करने की अपील करने के लिए अपना काम छोड़कर बाहर आना पड़ा।
आधार कार्ड न निवास बनाने के नाम पर हो रही ठगी
आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने और निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोग परेशान हैं, मौके का फायदा उठाकर लोगों से इन कार्यों के नाम पर ठगी भी हो रही है। रतन स्क्वायर स्थित आधार केन्द्र में पहुंची बहराइच निवासी जहीर खान की 16 वर्षीया बेटी ने वहां के कर्मचारी को एक पर्ची दिखाते हुए बताया कि गांव उससे वहीं के एक व्यक्ति ने आधार कार्ड बनाने के नाम पर 1400 रूपये ले लिये और काम भी नहीं हुआ।
राशन कार्ड में आधार सत्यापन से बढ़ी भीड़
बता दें हाल ही में सरकार ने राशन कार्ड धारकों का आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। अब परिवार के हर सदस्य का आधार संख्या के माध्यम से डिजिटल वैरीफिकेशन किया जा रहा था। परिवार के जितने सदस्यों का सत्यापन होगा, उतने ही यूनिट राशन दिया जाएगा। इसके अलावा भी अन्य सभी कार्यों में आधार सत्यापन अनिवार्य कर दिया गया है, जिसके चलते लोग आधार बनवाने और संशोधन के लिए केन्द्रों पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
यूडीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में भी लगी रही भीड़
गोमतीनगर के विभूतिखंड समाज कल्याण निर्माण निगम के भवन में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के क्षेत्रीय कार्यालय में भी आस.पास के जिलों से हर दिन सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। हालांकि, यहां आधार कार्ड न तो बनता है और न ही संशोधन होता हैए केवल आधार से संबंधित अन्य समस्याओं के लिए मार्गदर्शन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान: डॉक्टरों ने कर ली मरीज में बॉम्बे ब्लड ग्रुप की पहचान, बच गई गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान
