कटेहरी उपचुनाव को लेकर MLC हरिओम पाण्डेय का ऐलान- अगर नहीं मिली भाजपा को जीत, तो दे दूंगा इस्तीफा
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बीते बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद एमएलसी हरिओम पाण्डेय ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बड़ा दावा किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया है कि कटेहरी उप चुनाव हम जरूर जीतेंगे और यदि चुनाव में भाजपा को नहीं जीत सके तो मैं एमएलसी पद से इस्तीफा दे दूंगा।
बता दें कि कटेहरी उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हर हाल में कटेहरी उपचुनाव की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं के सामने उन्हें आश्वस्त किया है।हरिओम पांडे ने कहा कि कटेहरी उपचुनाव को लेकर हमारी भी प्रतिष्ठा लगी हुई है। हम हर हाल में चुनाव जीतेंगे, अन्यथा की दशा मैं एमएलसी पद से ही इस्तीफा दे दूंगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हर हाल में कटेहरी उपचुनाव जीतने का संदेश दे गए हैं। कटेहरी में टिकट मांगने के प्रश्न पर एमएलसी डॉ हरिओम पांडेय ने कहा कि मैं तो 2028 तक एमएलसी हूं ही। बीजेपी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती है, जो भी पार्टी और संगठन कहेगा शिरोधार्य है। जिसको भी पार्टी टिकट देगी उसी को जिताकर मोदी की कार्यशाला और योगी की कार्यशाला में ले जाकर बैठा दूंगा।
अंबेडकरनगर
— Amrit Vichar (@AmritVichar) August 8, 2024
कटेहरी उप चुनाव हम जरूर जीतेंगे और यदि चुनाव को नहीं जीत सके तो हम MLC पद से इस्तीफा दे देंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बीते बुधवार को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद MLC हरिओम पाण्डेय ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में किया बड़ा दावा@myogiadityanath… pic.twitter.com/w4dnQifQUR
यह भी पढ़ें:-प्याज की माला पहनकर संसद पहुंचे कई विपक्षी सांसद, एमएसपी की मांग उठाई
