बाराबंकी: वाह रे प्रधान! खाता खुलवा निकलवा रहे फर्जी मनरेगा भुगतान...पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीड़ित महिला ने कहा वह नहीं है मनरेगा मजदूर, पहले से जमा पैसा भी हड़पा

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। ग्राम प्रधान ने पेंशन के नाम पर एयरटेल पेमेंट बैंक में गांव की एक महिला का अकाउंट खुलवाया और कई माह तक फर्जी मनरेगा का पैसा निकलवाते रहे। जब पीड़िता ने अपने पेंशन की जानकारी के लिए खाता चेक किया तो उसकी जमा राशि भी गायब मिली। पीड़ित महिला ने ग्राम प्रधान पर मनरेगा के पैसों के साथ पेंशन व खाते में पहले से जमा राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

मामला विकासखंड रामनगर के ग्राम पंचायत कुम्भरवा का है। यहां की रहने वाली विशुना देवी ने ग्राम प्रधान दुर्गेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि बैंक ऑफ़ इंडिया में उसका अकाउंट खुला होने के बावजूद ग्राम प्रधान के द्वारा फरवरी माह में एयरटेल पेमेंट बैंक में दूसरा खाता विधवा पेंशन आने की बात कहकर खुलवाया। इसके बाद ग्राम प्रधान ने मनरेगा का पैसा आने की बात कहकर अप्रैल में 5 हजार व मई माह में 7800 रुपए निकलवा कर उसमें से 3 हजार पेंशन का पैसा बताकर पीड़िता को दे दिया। कुछ माह बीतने के बाद जब महिला ने अपने विधवा पेंशन आने की जानकारी पर अपना एयरटेल पेमेंट बैंक का अकाउंट चेक किया तो खाते में उसके बेटे के द्वारा भेजे गए 2 हजार रुपए भी नहीं मिले। 

महिला का कहना है कि वह मनरेगा मजदूरी भी नहीं करती है इसके बावजूद मनरेगा का पैसा हर माह उसके खाते में आता है। जो प्रधान के द्वारा उससे अंगूठा लगवा कर पैसा ले लिया जाता है। हैरान परेशान पीड़िता ने थाना समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर पैसा दिलाए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अब केदारीपुर गांव को अपने आगोश में लेने को बरकरार सरयू नदी

संबंधित समाचार