बरेली : VIDEO...फांसी से पहले बनाई वीडियो, बोला...सुमन तुम चली गईं मैं भी जा रहा हूं

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पत्नी के निधन के बाद से लगातार रह रहा था परेशान

बरेली, अमृत विचार। बारादरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान दे दी। फंदा लगाने के पहले उसने कई वीडियो बना कर सुसाइड नोट भी लिखा। वीडियो में वह कह रहा है कि ‘मैं सुमन के बिना नहीं रह सकता’। पिछले 22 सालों में मैं पत्नी के बिना नहीं रहा। 


बारादरी थाना क्षेत्र के कबाड़वाली गली संजय नगर के रहने वाले मुरारी लाल उर्फ छन्नू यादव (42) परिवार के साथ रहता था। उसकी पत्नी का जुलाई में निधन हो गया। उसके बाद से वह काफी परेशान रहता था। उसने शुक्रवार शाम को अपने कमरे में पंखे के सहारे रस्सी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरा खंगाला तो उसमें से एक सुसाइड नोट और मोबाइल फोन में कई वीडियो मिले। जिसे उसने फंदा लगाने के पहले बनाया और लिखा था। वीडियो में मुरारी लाल बोल रहा है कि मैं सुमन के बिना नहीं रह सकता। सुमन की बहुत याद आ रही है। 22 सालों में हम लोग कभी अकेले नहीं रहे हैं। ऐसे में अब मैं कैसे अकेला रह सकता हूं। मुझे माफ कर देना आप सभी लोग अपना ध्यान रखना। मेरे लॉकर में 10 हजार रुपये रखा गया है। उसे निकाल कर मेरा अंतिम संस्कार कर देना।

मेरी अंतिम इच्छा है कि सुमन और मेरे अस्थियों को एक साथ प्रवाहित किया जाए। दूसरी तरफ सुसाइड नोट में भाई, भाई और भाभी पर परेशान करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।

संबंधित समाचार