Agra News: श्मशान से अस्थियां हुई चोरी...आरोपी का कबूलनामा सुन सब रह गए दंग
आरोपी ने कहा भैंस के इलाज के लिए चुराई थी अस्थियां
On
आगरा, अमृत विचार। फतेहपुर सीकरी में श्मशान घाट से अस्थियां चोरी हो गईं। इस मामले में ग्रामीणों ने पड़ताल की तो गांव के ही युवक की हाथ निकला। इस मामले में पंचायत बैठी। आरोपी को बुला लिया गया। आरोपी ने भी अपनी गलती स्वीकार की और कहा कि उसने भैंस के इलाज के लिए अस्थियां चोरी की है।
जानकारी के अनुसार दूरा गांव के 50 वर्षीय एक व्यक्ति की सात अगस्त को मृत्यु हो गई थी। परिजनों ने गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।
परिजन दूसरे दिन सुबह श्मशान घाट पर अस्थियां चुनने पहुंचे तो अस्थियां नहीं दिखीं। जब सकी पड़ताल की तो जानकारी हुई कि गांव के एक व्यक्ति को श्मशान घाट में जाते हुए देखा गया था।
इस मामले में पंचायत बुलाई तो आरोपी ने गुनाह कबूल लिया और माफी मांग ली। उसने कहा कि भैंस के इलाज के लिए ऐसा किया था।