लखीमपुर खीरी: आंधी मोड़ बना हादसों का प्वाइंट...अब ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बेलपुरवा मार्ग पर हो चुके हैं कई हादसे, पुलिस ट्रक चालक की कर रही तलाश

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना शारदानगर क्षेत्र में गांव बेलपुरवा के पास ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जब तक अस्पताल ले जाया जाता। इससे पहले ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

शारदानगर थाना क्षेत्र के गांव कोठिया निवासी रजनीश उर्फ मोनू चौधरी अपनी बाइक से पतरासी अपना खेत देखने जा रहे थे। बेलपुरवा गांव के पास आंधी मोड़ पर पहुंचे। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देखकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक रजनीश की मौत हो गई। पुलिस शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है। मृतक अपने पीछे एक बेटा तुषार (17) वर्ष और एक बेटी पायल (15) वर्ष छोड़ गया है। उधर हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर छोड़कर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। हादसे से मृतक के घर में कोहराम मचा है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं। लोगों की जाने जा रही है। लेकिन अधिकारी आंख बंद कर बैठे हुए हैं।

 

संबंधित समाचार