इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर चेयरमैन का निरीक्षण : भारत -नेपाल के अधिकारियों के साथ की बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

रुपईडीहा, बहराइच, अमृत विचार। लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन, आईपीएस आदित्य मिश्रा ने रुपईडीहा स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का सोमवार को निरीक्षण किया। उन्होंने सीमा पर व्यापार, सुरक्षा, और इमिग्रेशन प्रक्रियाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधार की दिशा में दिशा-निर्देश प्रदान किए। 

भारत नेपाल सीमा पर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निरीक्षण करने सोमवार को चेयरमैन (आईपीएस) आदित्य मिश्रा ने निरीक्षण कर भारत और नेपाल के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में दोनों देशों के आयात-निर्यात से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की गई और व्यापार प्रक्रियाओं को सहज और पारदर्शी बनाने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की दिशा में विचार-विमर्श हुआ। अधिकारियों ने सीमा पार व्यापार और सुरक्षा के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मौजूदा समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।

चेयरमैन ने अधिकारियों को सीमा सुरक्षा, कस्टम क्लियरेंस, और इमिग्रेशन प्रक्रियाओं को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने व्यापार और आवागमन को सरल और सुरक्षित बनाने के लिए सुझाव दिए और दोनों देशों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में नेपाल के एपीएफ एसपी विमल डांगी, एपीएफ डिप्टी एसपी जनक बसंत, नेपाल के चीफ कस्टम ध्रुव राज विश्वकर्मा, नेपाल इमिग्रेशन अधिकारी दुर्गा कुमारी ओली, नेपालगंज आईसीपी के टर्मिनल हेड तारक राज जोशी, और भारत की ओर से लखनऊ कस्टम के असिस्टेंट कमिश्नर नंदेश्वर सिंह, रुपईडीहा कस्टम के सुपरिटेंडेंट पंकजमणि त्रिपाठी और दिनेश धमीजा, इमिग्रेशन इंस्पेक्टर बहाम गोंड, एसएसबी 42वीं बटालियन के कमांडेंट जी. एस. उदावत, एसएसबी 70वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शैलेश कुमार शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-  IAS Transfer: यूपी में शीर्ष आईएएस अफसरों के तबादले, नियुक्ति विभाग के प्रमुख सचिव बने एम देवराज

संबंधित समाचार