Kanpur: भाजपा जिलाध्यक्ष की जन्मदिन पार्टी पर दिखे गुंडे, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शनिवार-रविवार की देर रात घर के बाहर भाजपा के जिलाध्यक्ष उत्तर इकाई दीपू पांडेय के जन्मदिन की पार्टी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पार्टी में कार्यकर्ताओं के अलावा कई अपराधी भी शामिल हुए। हत्या व हत्या के प्रयास, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे गंभीर आरोपों में घिरे अपराधियों ने जिलाध्यक्ष को केक खिलाकर बधाई दी और सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किए। फोटो वायरल होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कल्याणपुर निवासी भाजपा जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय का रविवार को जन्मदिन था। शनिवार देर रात 12 बजे उनके घर के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता केक काटने पहुंचे। जन्मदिन मनाने के बाद वहां मौजूद लोगों ने जब जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो शहर में चर्चा का विषय बन गया। 

जश्न के दौरान कई अपराधी भी जिलाध्यक्ष को केक खिलाते व बधाई देते हुए दिखे। इसमें अखिलेश ठाकुर, सूरज ठाकुर, ऋषि पटेल, सिद्दन पांडेय, जालिम सिंह और गौरव ठाकुर शामिल हैं। उनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं। अकेले अखिलेश ठाकुर पर ही 23 मुकदमे दर्ज हैं। 

अखिलेश ठाकुर शहर के टॉपटेन अपराधियों में शामिल है। इस संबंध में दीपू पांडेय का कहना है कि जन्मदिन पर घर के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। केक काटने के दौरान भीड़ में कौन कहां से आ गया, उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरीः मछली का शिकार करते समय हुआ हादसा; दो भाई गहरे पानी में डूबे, एक की मौत, दूसरे को ग्रामीणों ने बचाया

 

संबंधित समाचार