पीलीभीत : बुर्का पहनकर महिला मुंशी पर फेंका था एसिड, उधारी मांगने से बौखलाहट थी सवार
मुठभेड़ में महिला मुंशी पर एसिड अटैक के आरोपी को किया गिरफ्तार
पीलीभीत, अमृत विचार। अधिवक्ता ओमप्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही महिला मुंशी (एलएलबी छात्रा) पिंकी पाल पर 13 अगस्त की शाम एसिड फेंकने वालों तक पीलीभीत पुलिस पहुंच गई। एसपी अविनाश पांडे की ओर से चार टीमों ने तलाश के बाद मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। एसिड से हमला करने वाला भी एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बरहा रामनगर कालोनी का रहने वाला अतुल कुमार निकला। आरोपी ने उधारी के पैसे मांगने और लड़के बात करना बंद करने से आक्रोशित होकर घटना को अंजाम दिया था।
दरअसल आरोपी ने अपने दोस्त रामनगर कालोनी बरहा के ही सतीश कुमार के साथ बुर्का पहनकर वारदात को अंजाम दिया था। गुरुवार सुबह पुलिस टीम पर उसने दो गोली चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली आरोपी अतुल कुमार के पैर में लगी, जबकि दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा। आरोपी का मेडिकल कालेज में इलाज कराया गया। एसपी ने पुलिस लाइन में पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पिंकी पाल से आठ हजार रूपये उधार लिए थे, पिंकी ने कई बार कचहरी में ही सबके सामने उधारी के पैसों का तकादा किया। साथ ही आरोपी से पिंकी ने बात करना भी बंद कर दिया था। जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया था।
बुर्का पहनकर अतुल ने फेंका था तेजाब
घटना के दिन मुख्य आरोपी अतुल कुमार और उसके साथी सतीश ने योजनाबद्ध तरीके से पहले रेकी की। इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर पिंकी के पीछे गए। सतीश बाइक चला रहा था और आरोपी अतुल बुर्का पहनकर पीछे बैठा था। उसी ने चलती बाइक से एसिड फेंका और फिर दोनों जंगल के रास्ते पूरनपुर होते हुए भाग गए।
बरेली से मंगवाया था तीन बोतल तेजाब
पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की तो घटना के सभी पहलू सामने आ गए। बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर इलाके के एक व्यक्ति पर 2016 में पॉक्सो एक्ट की रिपोर्ट बीसलपुर कोतवाली में दर्ज की गई थी। जिसकी पैरवी आरोपी अतुल ने की थी तो दोनों के बीच संबंध हो गए थे। इस दौरान उसी से संपर्क कर तेजाब की तीन बोतल मंगवाई। सवारी गाड़ी से बरेली से तेजाब पीलीभीत पहुंचा। फिर बाजार से एक प्लास्टिक का मग्गा और बुर्का खरीदा गया। वारदात में एक दोस्त की बाइक का इस्तेमाल किया गया।
