Kanpur: GSVSS PGI में डॉक्टरों ने आधुनिक विधि से निकाला सिर से गेंद बराबर ट्यूमर...महिला का आधा हिस्सा नहीं कर रहा था काम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

ट्यूमर से महिला का आधा हिस्सा नहीं कर रहा था काम

कानपुर, अमृत विचार। जीएसवीएसएस पीजीआई में डॉक्टरों ने आधुनिक विधि नेविगेशन सिस्टम की मदद से गर्भवती महिला के सिर में छोटा छेद बनाकर क्रिकेट की बॉल के आकार का ट्यूमर निकाला। यह जटिल ऑपरेशन आठ घंटे में पूरा हो सका।

चकेरी के केडीए कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय प्रियंका एक साल से अधिक समय से सिर दर्द व चक्कर आने आदि समस्या से ग्रस्त थी। फरवरी माह में उसकी शादी हो गई। शादी के कुछ समय बाद शरीर का एक साइड का हिस्सा काम करना बंद कर दिया। 

एक माह पहले परिजन युवती को लेकर जीएसवीएसएस पीजीआई लेकर पहुंचे। यहां पर वरिष्ठ न्यूरो सर्जन व पीजीआई के नोडल डॉ.मनीष सिंह ने मरीज को देखा और जांचें कराई। डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि जांच में मरीज के सिर में ट्यूमर की जानकारी हुई, साथ ही महिला 24 हफ्ते की गर्भवती थी। 

डॉ.मनीष सिंह ने डॉ.आलोक श्रीवास्तव, डॉ.बीना अरोड़ा, एसआर डॉ. सुरैया, डॉ.सिंह रत्ना, डॉ.उमेश के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब आठ घंटे चला। यह ऑपरेशन नेविगेशन सिस्टम की मदद से किया गया। सिर में एक छोटा सा छेदकर क्रिकेट के बॉल के आकार का ट्यूमर निकाला गया। इसके बाद गर्भवती महिला की हालत ठीक है।

ये भी पढ़ें- Sabarmati Express Derail: कानपुर में ट्रेन हादसा...UP के DGP बोले- दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, इस गाड़ी से यात्री गंतव्य के लिए हुए रवाना

संबंधित समाचार