बस्ती: मुंडेरवा में मालगाड़ी पर गिरा पेड़, चालक ने ट्रेन से कूद कर बचाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। मुंडेरवा रेलवे स्टेशन से पश्चिम लगभग 500मीटर आगे अप ट्रैक पर रन थ्रू जा रही मालगाड़ी पर मुंडेरवा नगरपंचायत आफिस के निकट  पेड़ गिरने से बड़ा हादसा होते होते बचा। रविवार को साढ़े पाच बजे अप ट्रैक से जा रही मालगाड़ी पर एडवांस सिग्नल के पास पोल संख्या 554/33से37 के बीच अप ट्रैक पर जा रही थी।  

इसके अलावा पेड़ ने विद्युत पोल और तार को भी तोड़ दिया, जिससे तार भी धू-धू कर जलने लगा। अचानक हुए हादसे से घबराए ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन से कूद कर जान बचाई। पेड़ गिरने से ग्वालियर बरौनी, बरौनी, इंटरसिटी, बंदे भारत सहित अन्य ट्रेनें बाधित रहीं। मौके पर पहुंची एसएससी और टीआरडी की टीम ने पेड़ को हटवाया। पेड़ गिरने से मालगाड़ी के इंजन का पेंटोग्राफ टूट गया। टीम में कडी मशककत कर ट्रैक खाली करवाया।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि पेड़ गिरने से करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा है। मालगाड़ी में आग लगने की घटना नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर एक्सईएन हत्याकांड: 24 घंटे के अन्दर मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए अधिशासी अभियंता के दोनों हत्यारे

संबंधित समाचार