UP Police Constable Exam: राजधानी में बनाए गए 81 केंद्र, प्रत्येक केंद्र पर होंगे नोडल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मोबाइल जमा कराने के लिए केंद्रों पर बनाए जाएंगे काउंटर

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों पर सीधी भर्ती के लिए राजधानी में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक एक नोडल अधिकारी नामित करेंगे। परीक्षा को लेकर व्यवस्था कराने की पूरी जिम्मेदारी नोडल की होगी। ये निर्देश इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने दिए।

जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से उनके विद्यालयों में सीसीटीवी के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि ज्यादातर विद्यालयों में सीसीटीवी लगाए जा चुके हैं और पर्याप्त फर्नीचर भी है। जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्र परिसर के बाहरी गेट या उसके समीप क्लाक रूम बनाने के निर्देश दिए। इनमें कार्मिकों और अभ्यर्थियों के मोबाइल आदि रखने के लिए अलग-अलग काउंटर बनाकर प्रत्येक काउंटर एक-एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था की जाए। जिन केंद्रों पर जरूरत हो वहां नगर निगम की ओर से मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट की होगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापकों से समन्वय कर सभी व्यवस्थाएं कराएंगे। उन्होंने बताया की सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रतिदिन निर्धारित समय से पहले कोषागार पहुंचना होगा। विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस अधिकारी तय समय से पहले ड्यूटी स्थान पर पहुंचेंगे। बैठक में डीसीपी हेडक्वार्टर राम नयन, एडीएम नगर पूर्वी अमित कुमार, एडीएम प्रशासन शुभी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः रक्षाबंधन में मिलावटखोरों से सतर्कः खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने की कार्रवाई, मलावटी मिठाईयों की ऐसे करें पहचान

संबंधित समाचार