मुरादाबादः बड़ा हादसा होते बचा; चलती ट्रेन से गिरी बेटी तो मां ने भी लगा दी छलांग, दोनों घायल, प्रत्यक्षदर्शी बोले ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। लालकुआं एक्सप्रेस के जनरल कोच में भीड़ ज्यादा होने के कारण गेट पर खड़ी युवती चलती ट्रेन से गिर गई। बेटी को गिरता देख उसकी मां भी चलती ट्रेन से कूद गई। इस घटना में दोनों मां-बेटी चोटिल हो गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और चालक की मदद से उन्हें दोबारा ट्रेन में चढ़ाया। जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई।

मंगलवार की सुबह इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग डेढ़ घंटा लेट थी। इस बीच ट्रेन संख्या-15059 लालकुआं एक्सप्रेस प्लेटफार्म से चल दी। जिसके चलते इंटरसिटी के इंतजार में खड़े यात्री भी उसमें सवार हो गए। जिसके कारण लालकुआं एक्सप्रेस के जनरल कोच में भीड़ बढ़ गई। ट्रेन जब स्टेशन से निकलकर लोकोशेड पुल के पास पहुंची तो अचानक जनरल बोगी के गेट पर खड़ी युवती चलती ट्रेन से गिर गई। 

यह देख युवती की मां परेशान हो गई और बिना कुछ सोचे समझे चलती ट्रेन से कूद गई। ट्रेन की स्पीड धीमी थी, इसलिए मां-बेटी मामूली रूप से चोटिल हुईं। इस बीच यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद ट्रेन में सवार दैनिक यात्रियों ने किसी तरह युवती व उसकी मां को पटरियों से उठाया। इस बीच ट्रेन के ड्राइवर भी आ गए। 

जिसके बाद ड्राइवर ने दैनिक यात्रियों की मदद से मां-बेटी को ट्रेन में सवार कराया। जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी दैनिक यात्री संगठन के अध्यक्ष सुधीर पाठक ने कहा कि यह हादसा जनरल बोगी की कमी के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि जनरल कोच कम होने के कारण प्रतिदिन यात्री भूसे की तरह कोच में सवार होते है। जिसके चलते ऐसे हादसे आए दिन होते हैं। उन्होंने रेल प्रशासन से ट्रेनों में जनरल बोगी बढ़ाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आरोहम बिठूर में कल होगा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

 

संबंधित समाचार