बरेली से दिल्ली की राह हुई आसान, बीएस-6 बसों की बढ़ी संख्या
परिवहन निगम की 140 बसों के अलावा 30 अनुबंधित बीएस 6 बसें भी शामिल
बरेली, अमृत विचार। रोडवेज बस से बरेली से दिल्ली का सफर अब आसान हो गया है। बरेली रीजन के बेड़े में 170 बीएस-6 बसों को बढ़ाया गया है। जिससे अब सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे से सीधे दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे तक रोडवेज बसें चलनी शुरू हो गई हैं। वहीं रीजन की 30 बसों को उम्र पूरी होने के बाद रूट से हटाकर नीलामी के लिए वर्कशाप में खड़ा करा दिया गया है।
बढ़ते वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने पुराने वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है। लंबे समय से सिर्फ बीएस-6 और सीएनजी वाहनों को ही दिल्ली की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। इसकी वजह से बरेली से रोडवेज बसों का संचालन सिर्फ कौशांबी बस अड्डे तक ही ही किया जा रहा था लेकिन अब उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बरेली रीजन में बीएस-6 बसों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो गई है। परिवहन निगम की 140 और अनुबंधित 30 बीएस-6 बसों के चलने से बरेली से दिल्ली की राह आसान हो गई है। बरेली रीजन के आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि अब बीएस-6 बसों की संख्या बढ़ने के बाद सेटेलाइट और पुराने बस अड्डे से सीधे दिल्ली के आनंद विहार तक रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है। वहीं बरेली रीजन 30 बसों की उम्र पूरी होने के बाद उन्हें रूट से हटाकर नीलामी के लिए खड़ा करा दिया गया है।
